Sunday, April 28, 2024
Home Blog Page 2

CG Lok Sabha Chunav: PM नरेंद्र मोदी का छत्‍तीसगढ़ मिशन, चार सभाओं से साध गए सात लोकसभा क्षेत्र

0

Chhattisgarh lok sabha chunav 2024

लोकसभा के चुनावी रण में भाजपा ने अपनी ताकत झोंक दी है। पहले और दूसरे चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में चार सभाओं के माध्यम से सात लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश की। स्टार वार के मामले में कांग्रेस के मुकाबले भाजपा कहीं अधिक आगे चल रही है।

अब तक भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेता आ चुके हैं। वहीं कांग्रेस में अभी तक बड़े स्टार प्रचारकों में केवल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ही चुनावी मैदान में दिखी हैं। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कांग्रेस के प्रत्याशी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक दिन गिन रहे हैं कि कब चुनाव खत्म हो। सभी चुनाव में दिलचस्पी नहीं रख रहे हैं।

नड्डा-शाह, राजनाथ और योगी ने भी झोंकी ताकत


14 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के खैरागढ़ जिले में सभा की है। शाह 21 अप्रैल को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली थी। 22 अप्रैल को कांकेर में चुनावी सभा की थी। शाह तीसरी बार बेमेतरा में 26 अप्रैल को होने जा रही सभा को भी संबोधित करेंगे। 22 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोरमी, दुर्ग के भिलाई और रायपुर लोकसभा क्षेत्र के चंद्रखुरी में सभा की थी।

कांग्रेस से अब तक आए केवल राहुल और प्रियंका

कांग्रेस की ओर से बड़े स्टार प्रचारकों में बस्तर लोकसभा सीट के लिए 13 अप्रैल को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभा की थी। इसके बाद 21 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट के लिए मतदाताओं को साधने की कोशिश की थी। अभी तक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश नहीं पहुंचे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि राहुल-प्रियंका और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सभाएं कर रहे हैं।

पहली बार 30 अप्रैल को आएंगे खरगे

30 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सक्ती में जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के लिए चुनावी प्रचार करने आएंगे। यह उनका इस चुनाव का पहला दौरा है। इसके अलावा 27 अप्रैल को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और 29 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिलासपुर में सभा करेंगे।

CG Lok Sabha Election: भूपेश बघेल ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेरा, बोले- डबल परेशानी है डबल इंजन की सरकार

0

Rajnandgaon lok sabha election 2024

छत्‍तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा के नेता डबल इंजन की सरकार की बातें तो करते हैं, लेकिन सच यह है कि एक ओर एक इंजन लगातार महंगाई बढ़ा रहा है और दूसरा इंजन कांग्रेस सरकार की ओर से महंगाई से राहत दिलाने के लिए जो सुविधाएं मिली थीं, उसमें कटौती कर रहा है। ये डबल इंजन की डबल परेशानी वाली सरकार है। राजनांदगांव में जनसंपर्क के दौरान भूपेश बघेल भाजपा सरकार की नीतियों और वादा खिलाफियों के खिलाफ जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब, आदिवासी और महिला विरोधी है। एक ओर कांग्रेस जहां गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं और मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखती है तो वहीं भाजपा गरीब को और गरीब बना रही है। उनसे सुविधाएं छीन रही है।

भाजपा सरकार ने राशनकार्ड के चावल में भी कटौती: भूपेश


भूपेश बघेल ने कहा कि 2014 में भाजपा ने नारा दिया था, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार, लेकिन आज 10 सालों बाद महंगाई दोगुनी से भी अधिक हो गई है। बढ़ी हुई महंगाई की सबसे अधिक मार घर में सबके भोजन का प्रबंध करने वाली माताओं-बहनों पर पड़ा है और अब तो भाजपा सरकार ने राशनकार्ड के चावल में भी कटौती कर दी है।

हनुमान जयंती पर मानव मंदिर चौक पहुंचे भूपेश

अपने जनसंपर्क कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित कर भूपेश बघेल शहर के मानव मंदिर चौक पहुंचे। जहां स्थानीय नेताओं और जनता के साथ वहां खड़े होकर हनुमान जयंती शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हनुमान जी की गदा भी लहराई। शहर में कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, जितेंद्र मुदलियार आदि शामिल थे।

CG Vyapam Entrance Exam: इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए व्यापमं को मिले सवा पांच लाख आवेदन

0

Raipur Chhattisgarh vyapam entrance exam

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam) की ओर से आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अलग-अलग 11 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री पालीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), प्री-बीएड, प्री-डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीए.बीएड व बीएससी बीएड और एमसीए के प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं।

इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए लगभग सवा पांच लाख आवेदन मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा बीएड और डीएलएड के लिए तीन लाख 71 हजार आवेदन मिले हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा आवेदन इन्हीं दो पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मिले हैं। पिछले कुछ वर्षों से लगातार बीएड और डीएलएड की डिमांड बढ़ी है। इस वजह से बड़ी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं।

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अतिथि शिक्षको की र्ती

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती
प्रदेश में लगातार शिक्षकों की भर्ती हो रही है।राज्य में खुल रहे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती हो रही है, साथ ही नियमित शिक्षकों की भी भर्ती हो रही है। पिछले दिनों ही सरकार ने 33 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा की है।

इसके अलावा पीईटी के माध्यम से राज्य के इंजीनियरिंग
कालेजों के अलावा एग्रीकल्चर और डेयरी टेक्नोलाजी में भी प्रवेश दिए जाएंगे। इस तरह से करीब साढ़े 10 हजार सीटों के लिए इस बार 15 हजार आवेदन मिले हैं। इंजीनियरिंग के सरकारी कालेजों के अलावा निजी कालेजों में भी प्रवेश के लिए स्पर्धा अधिक होगी।

फार्मेसी के लिए 22 हजार से ज्यादा आवेदन
फार्मेसी में प्रवेश के लिए 22 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। प्रदेश में फार्मेसी की लगभग नौ हजार सीटें है। पिछले वर्ष भी लगभग इतने ही आवेदन मिले थे, इसके बावजूद बी. फार्मा और डी. फार्मा की सीटें खाली रह गई थीं। नए कालेज खुलने की वजह से इस वर्ष फार्मेसी की सीटें बढ़ेगी।

इस तरह एमसीए की पांचों सीटों के लिए पांच हजार आवेदन मिले हैं। पिछले वर्ष भी लगभग दो हजार आवेदन आए थे, फिर भी एमसीए की सीटें खाली रह गई थी। पालीटेक्निक के लिए भी 20 हजार आवेदन मिले हैं। पिछले वर्ष 7,615 सीटों के लिए काउंसिलिंग हुई थी, फिर भी लगभग 60 प्रतिशत सीटें खाली रह गई थीं।

आचार संहिता के कारण बदलाव
व्यापमं की प्रवेश परीक्षाएं 13 जून शुरू होकर सात जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इस संदर्भ में व्यापमं की तरफ से पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पहले ये परीक्षाएं मई से शुरू हो रही थीं, लेकिन आचार संहिता के कारण प्रवेश परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। प्रवेश परीक्षाओं के बीच में ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) भी 23 जून को दो पालियों में होगी।

इस वर्ष डीएलएड में भी डिमांड
अभी तक बीएड करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रहती थी। सबसे ज्यादा आवेदन बीएड में ही आते थे, इस वर्ष भी आए हैं, लेकिन प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बीएड डिग्री अमान्य होने के बाद डीएलएड की डिमांड बढ़ गई है। पिछले वर्ष भी डीएलएड की सभी सीटों पर प्रवेश हुए थे। इस वर्ष भी सभी सीटें भर जाएंगी। प्रदेश में बीएड की 14,400 और डीएलएड की 6,500 सीटें हैं।

Lok Sabha Chunav 2024: जांजगीर सभा में PM मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, बोले- कुछ खुद को राम से बड़ा मानने लगे

0

Lok sabha election 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा जांजगीर चांपा के सक्त्ती के जेठा मैदान में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करते हुए भाई बहन दादा संगवारी को जय जोहर से भाषण प्रारंभ किया। पीएम ने कहा, कोसा कांसा और कंचन की धरती पर आज एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।

कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया था। आप सभी ने इसे स्वीकार करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दी है। फिर से आपके पास आशीर्वाद मांगने आया हूं। बहुत सारा काम अब भी बाकी है जिसे पूरा करना है।



प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मोदी के लिए आप ही मेरा परिवार हैं। अब मुझे बताइए आप लोग तो बहुत उदार है,आशीर्वाद देने वाले हैं। जब जब मैंने आशीर्वाद मांगा मुझे मिला। अब आपसे आग्रह करने आया हूं।

पीएम बोले, मोदी के लिए एक घंटा निकालना होगा

आपको मोदी के लिए एक घंटा निकालना चाहिए । सात मई को वोट देने के लिए मोदी के लिए एक घंटा निकालोगे। मोदी को वोट करोगे। पक्का करोगे। आपको जांजगीर चांपा से छोटी बहन कमलेश जांगड़े और रायगढ़ से हमारे छोटे भाई राधेश्याम राठिया को भारी बहुमत से जीताकर मेरी मदद के लिए भेजना है। एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दिल्ली में मेरा साथ देने वाले हैं।

मुझे मां चंद्रहासिनी अष्ठभुजी मां, शिवरीनारायण गिरौधपुरी धाम दामाखेडा की कृपा और आप जनता जनार्दन के आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है। इसी भरोसे के कारण पूरा छत्‍तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला


जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के लोग हम पर तंज कसते थे। हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था, मंदिर कब बनेगा। आए दिन गली मोहल्ले में हमसे पूछा करते थे। हमने उन्हें तारीख भी बताई समय भी बताया निमंत्रण भी भेजा। लेकिन कांग्रेस के सातवें आसमान के अहंकार ने प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा दिया। वे अपने आपको प्रभु राम से भी बड़ा मानते हैं।

छत्‍तीसगढ़ तो प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। क्या है छत्‍तीसगढ़ का अपमान है कि नहीं है। क्या माता शबरी का अपमान है कि नहीं है। धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन से तुष्टीकरण में लगी हुई थी। तुष्टिकरण वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है। दलिलों, पिछड़ों, आदिवासियों का हक छीनना पड़े तो वे एक सेकंड भी नहीं लगाएंगे। भाजपा सबका साथ सबका विकास मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है।

CG Naxal Encounter: 21 नक्सलियों को ढेर करने के बाद अब सुरक्षा बलों के निशाने पर लड़ाकू दस्‍ता, ऐसा है प्‍लान

0

Jagdalpur news

सुरक्षा बल के एक माह के भीतर नक्सलियों के पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) लड़ाकू दस्ते पर प्रहार से नक्सलियों को तगड़ा झटका दिया है। सुरक्षाबलों ने एक पखवाड़े के भीतर पहले बीजापुर जिले के कोरचोली लेंड्रा में 13 और फिर कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के कलपर-आपाटोला के पहाड़ी पर सीधे नक्सल कंपनी पर प्रहार कर 29 नक्सली सहित 42 नक्सली मार गिराए हैं।

मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के अत्याधुनिक हथियार भी मिल रहे हैं। रविवार को भी बीजापुर जिले के केशकुतुल की पहाड़ी पर एक नक्सली को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही पिछले तीन माह के भीतर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 80 हो गई है। पिछले पांच वर्ष में मारे गए नक्सलियों की यह सर्वाधिक संख्या है, जबकि अभी वर्ष की शुरुआत है।

नक्सलियों का था मजबूत नेटवर्क


पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि ग्रामीणों के भरोसे बस्तर में 40 वर्ष तक नक्सली अपना राज चलाते रहे। पहले जंगल में सुरक्षा बल के घुसते ही नक्सलियों का मिलिशिया और संघम सदस्य का नीचला तंत्र सक्रिय हो जाता था। इससे सुरक्षा बल को अभियान में कठिनाई आती थी। मजबूत सूचना तंत्र के दम पर नक्सली बच निकलते थे या सुरक्षा बल को निशाने पर ले लेते थे।

लगातार पराजय से बौखलाए नक्सली

नक्सलियों को मोर्चे पर लगातार मिल रहे पराजय से नक्सल संगठन के भीतर बौखलाहट दिखाई दे रही है। नक्सलियों ने नारायणपुर में भाजपा नेता केदार कश्यप के करीबी नेताओं को मारने की धमकी का पर्चा फेंका है, जिसमें भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा, संजय तिवारी, गुलाब बघेल और शांतु दुग्गा को जान से मारने की धमकी दी गई है। सुरक्षा बल के अधिकारी ने बताया कि सीधे मुठभेड़ में लगातार नक्सलियों को पराजय मिल रही है।

नक्सल संगठन को लगा झटका

कांकेर जिले के छोटेबेठिया मुठभेड़ में सुरक्षा बल के प्रहार से इस क्षेत्र में सक्रिय दो बड़े नक्सल संगठन दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) सहित महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोनल कमेटी को तगड़ा झटका लगा है। नक्सलियों ने पर्चा जारी कर स्वीकार किया है कि छोटेबेठिया में मारे गए नक्सलियों में से दस नक्सली एमएमसी जोन व 14 डीकेएसजेडसी के थे। मुठभेड़ में उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी प्रभारी शंकर राव, पत्नी एरिया कमेटी सदस्य रीता तेलंगाना राज्य के थे। डीवीसी सदस्य ललिता भी मारी गई। मुठभेड़ में एमएमसी जोन में सक्रिय नक्सली सुरेखा महाराष्ट्र के गढ़चिरोली, कविता नेंडूर, रजिता आदिलाबाद रीता मानपुर, विनोद मानपुर के थे।

PM Modi In CG: छग में पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होंगे डैनी और रिया, बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के डॉग की ये है खासियत

10

Dhamtari news

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मंगलवार को धमतरी आ रहे हैं। कार्यक्रम स्थल व आसपास क्षेत्रों में उनकी सुरक्षा को लेकर फोर्स व पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात है। वहीं भिलाई हेडक्वार्टर से पहुंचे डॉग स्क्वायड के डैनी व रिया प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पहली बार में ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभा में सुरक्षा ड्यूटी कर रहे हैं। कोने-कोने में खतरों की तस्दीक में लगे हुए है, जो उनके लिए चुनौती है।

धमतरी शहर सीमा से लगे ग्राम पंचायत श्यामतराई में 23 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचकर लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। मोदी के सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्यक्रम स्थल पर एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के जवान तैनात है। इसके अलावा सीएएफ, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में अन्य सुरक्षा के उपाय है।

स्क्वायड में शामिल इन डॉग की है खासियत

कार्यक्रम स्थल पर स्पेशल सुरक्षा व्यवस्था के लिए हेडक्वार्टर भिलाई से डॉग स्क्वायड टीम पहुंची है, जिसमें डैनी और रिया की ड्यूटी है, जो पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा से अपने ड्यूटी की शुरूआत करेंगे। यह ड्यूटी उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी सबसे बड़ी ड्यूटी है। डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे डॉग ट्रेनर पुरूषोत्तम और सोनू दिनकर ने बताया कि डॉग स्क्वायड में शामिल दोनों डॉग बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के है, जो कार्यक्रम स्थल पर बम स्क्वायड के रूप में काम कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल के कोने-कोने पर जाकर खतरों की तस्दीक कर रहे हैं।

Bhilai News: पार्क में हो रही थी अश्लील हरकतें, भाजपा विधायक ने छापा मारा तो प्रेमी जोड़ों ने कर दी ‘OYO की मांग’, देखें वीडियो

2

Bhilai news

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह स्वयं छापेमारी करने नेहरू नगर गार्डन पहुंच गए। प्रेमी जोड़ों को समझाइश देने लगे। प्रेमी जोड़े भी विधायक से बहस पर उतारू हो गए। कहा कि ओयो भी बंद करा दिया आपने, अब जाएं तो जाएं कहां। इस पर रिकेश ने गार्डन में प्रेम प्रलाप करने से मना किया। विधायक को गार्डन के आसपास रहने वालों ने ही यह शिकायत की थी कि यहां पर इतनी अश्लील हरकतें की जाती है जिससे उनका घरों में रहना मुश्किल हो गया है।

भाजपा विधायक रिकेश सेन को शिकायत मिली थी कि नेहरू नगर का गार्डन प्रेमी जोड़ों का अड्डा बन चुका है। यहां प्रेमी जोड़े अश्लील हरकत करते देखे जा सकते हैं। यह बात विधायक को नागवार गुजरी। रविवार दोपहर वह स्वयं छापेमारी करने नेहरू नगर गार्डन पहुंच गए। वहां आधा दर्जन प्रेमी जोड़े भरी दोपहरी में मौजूद थे। विधायक का काफिला देख वे थोड़ा सकपकाए, पर भागे नहीं। विधायक गाड़ी से उतरकर एक-एक के पास पहुंचे। इस दौरान उनके साथियों ने मोबाइल चालू रखा था। वीडियो बनता देख कई प्रेमी जोड़े सकपका गए।

भड़क गए विधायक


विधायक रिकेश सेन प्रत्येक प्रेमी जोड़े के पास पहुंचे। पूछा कि गार्डन में क्या कर रहे हो, इस पर प्रेमी जोड़े भी विधायक से कहने लगे कि वे क्या करें आप ने ओयो बंद करा दिया है, अब हम कहां जाएं। ओयो था तो वहां मिल लिया करते थे। इस बात पर विधायक रिकेश सेन भड़क गए कहा कि गलत काम के लिए वैशाली नगर में कोई जगह नहीं है।

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में सुरों से लड़ाई, कांग्रेस के कार्टून Video के जवाब में BJP का रैप सांग से काउंटर अटैक

0

Raipur lok sabha chunav 2024

राजनीति अब सिर्फ मंच तक सीमित नहीं रह गई है। इंटरनेट मीडिया पर राजनीतिक दलों में घमासान जारी है। कार्टून वार के बाद अब चुनावी समर में गीत-संगीत से पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के आमने-सामने हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इंटरनेट मीडिया एक्स और फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्टून वीडियो साक्षा किया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है तेरी मर्जी नहीं चलेगी।

वहीं राम मंदिर निर्माण को ब्रम्हास्त्र की तरह चुनाव प्रचार कर रही प्रदेश भाजपा ने एक इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी किया है। इसके जवाब में भाजपा ने भी रैप सांग से काउंटर अटैक किया है। वहीं कुछ दिन पहले पार्टी की ओर से वीडियो गीत जारी किया गया था। गीत रघुवर अवथ बिहारी, आन बसों मेरे मन में… को सांसद संतोष पांडेय ने गाया है। इंटरनेट मीडिया पर हैस टैग जो राम को लाए है, हम उनकाे लाएंगे, के साथ भाजपा विपक्ष को घेर रही है।


कांग्रेस द्वारा जारी कार्टून वीडियाें में शुरू में पीएम मोदी का कार्टून कैरेक्टर दिखाई देता है। जिसमें कहते हुए दिखाया गया है कि – मैं चाहे ये करू मैं चाहे वो करू मेरी मर्जी। वीडियो में किसान आंदोलन, ईडी-आइटी से जांच, विदेश यात्रा, मणिपुर की घटना जैसे मामलों का जिक्र है। कुछ देर बाद राहुल गांधी का भी कैरेक्टर दिखाया गया है, जिसमें वे कांग्रेस के पक्ष में अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। साथ ही प्रचार के लिए भाजपा को घेरते हुए कांग्रेस की गारंटी- पेपरलीक से मुक्ति, बेरोजगारी, भाजपाईयों के दाग अच्छे हैं जैसे मुद्दों को लेकर मनोरंजक वीडियों साक्षा किए है।


गाने का जवाब गाने से, मोदी की उपलब्धियों पर रैप सांग
बीजेपी ने गाने का जवाब जवाब गाने से दिया है। बीजेपी छत्तीसगढ़ के इंटरनेट मीडिया पर रैप सांग साझा किया गया है। मोदी जी को जाएगा अपना फर्स्ट… वोट बाेल के इस रैप सांग में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया गया है। स्वच्छता अभियान, विदेश में स्वदेशी वैक्सीनेशन, मेक इन इंडिया, खेलो इंडिया, कश्मीर में डेवलपमेंट जैसे विषयों को गाने में शामिल किया गया है। वहीं हिदुत्व पर जोर देते सांसद संतोष पांडेय ने गीत गया है। रघुवर अवध बिजारी जी… बोल के इस गीत में पीएम मोदी को भजन किर्तन करते हुए दिखाया गया है।

Sports News Bilaspur : एमएलबी कप की तैयारियों में जुटे बेसबाल खिलाड़ी

0

Bilaspur news

एमएलबी कप बेसबाल टूर्नामेंट 30 अप्रैल से दो मई तक होना है। इसके लिए शहर के अलग-अलग स्कूलों व अन् संस्थानों के खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रहे हैं, ताकि उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर न सिर्फ मेडल जीतें, बल्कि अपने साथ-साथ अपने संस्थान का नाम रोशन कर सकें। उन्हें बेहतर प्लेटफार्म भी मिलेगा।


यह टूर्नामेंट एक तरह से प्रतिभा खोज है। इस प्रतियोगिता का विजेता बनने वाली टीम फाइनल राउंड में जौहर दिखाएंगी। एमएलबी कप हर साल होता है। पिछली बार इसका फाइनल राउंड लुधियाना में हुआ था। इस बार तिथि घोषित कर दी गई है, ताकि टीम तैयार कर ली जाए। इस टूर्नामेंट को कराने के लिए विदेश से सदस्य आते हैं और प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखते हैं। उनका उद्देश्य खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देना होता है। बच्चे भी इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं।

अभी टूर्नामेंट को कुछ दिन शेष है लेकिन, उत्साह का माहौल अभी से नजर आने लगा है। इस बार एमएलबी कप का आयोजन दो मैदान में होगा। पहला छत्तीसगढ़ स्कूल और दूसरा कोनी आधारशिला स्कूल मैदान में। इस टूर्नामेंट में जो टीम जीतेगी, वहीं फाइनल राउंड में भाग लेगी। फाइनल राउंड की तिथि व जगह अभी घोषित नहीं हुई है। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में खिलाड़ियों ने अभ्यास भी प्रारंभ कर दिया है। इस मैदान में बेसबाल का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कैंप भी चल रहा है। कैंप के दौरान खिलाड़ियों को प्रतियोगिता लायक तैयार किया जा रहा है।

ये हैं  भाग लेने वाले

बिलासपुर बेसबाल क्लब, सांदीपनि स्कूल मस्तूरी, महर्षि विद्या मंदिर,कटघोरा बेसबाल क्लब, फेरी क्वीन पब्लिक स्कूल, जेके नेशनल स्कूल,बेसबाल क्लब मुंगेली,सांदीपनि एकेडमी, अजीत पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़,प्रयास स्पोर्ट्स एकेडमी,सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सिरगिट्टी, जीपीएम टीम पेंड्रा

Dantewada: दो किमी पैदल चल वोट देने पोलिंग बूथ पहुंचा दिव्यांग, तो पता चला वोटर लिस्ट में नहीं है नाम, निराश होकर लौटे घर

17

Dantewada news

छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अति संवेदनशील जबेली गांव में घुसते ही नक्सलियों का चुनाव बहिष्कार का बैनर लगा हुआ था, नक्सली धमकी को दरकिनार कर गांव के दिव्यांग जोग घर से पैदल वोट डालने तो निकले पर जब शिफ्ट की गई पोलिंग बूथ समेली में पहुंचे तो पता चला वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है, जिस कारण वे मतदान नहीं कर सके।


शासन से ट्राइसाइकिल उपलब्ध करवाई गई थी, पर वह खराब हो चुकी है। शुक्रवार कि सुबह जोगा छह बजे ही घर से मतदान देने निकल पड़े थे, करीब दो किलोमीटर पैदल चल जब आधे रास्ते तक पहुंचे तब सरपंच पति ने बाइक से उनको मतदान केंद्र तक पहुचाने में मदद की। पोलिंग बूथ में पहुंचने पर पता चला जोगा का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। जोगा पिता बंडी की जगह जोगा पिता नोड़ा वोटर लिस्ट में लिखा हुआ था।
यह भी पढ़ें

पीठासीन अधिकारी ने इस कारण दो किलोमीटर तक रगड़ते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचे दिव्यांग को लौटा दिया। पोलिंग बूथ पर मौजूद बीएलओ निर्मल नायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति सभी ने कहा यही जोगा है, पर वोटर लिस्ट में पिता का नाम मिस प्रिंट होने के चलते दिव्यांग जोगा मतदान नहीं कर पाए और निराश होकर जबेली गांव लौट गए। जोगा ने बताया पहले विधानसभा चुनाव में वह मतदान कर चुके हैं। शासन की खाद्य योजना विकलांग पेंशन 300 रुपये उनको हर महीने मिल रही है, फिर वोटर लिस्ट में नाम कैसे नहीं है उनको जानकारी नहीं है।

ग्रामीण नहीं आए पर जोगा ने दिखाई हिम्मत
लोकसभा चुनाव बहिष्कार को लेकर जबेली की सीमा पर नक्सलियों ने बड़ा बैनर बांध रखा था, इस बैनर की वजह से गांव के मतदाता वोट देने नही निकले गांव से,सबसे पहले जोगा गांव से निकल पोलिंग बूथ पहुंचे थे। यहां जबेली, रेवाली को मिलाकर समेली में एक विस्थापित पोलिंग बूथ बनाया गया था। इस पोलिंग बूथ में 1038 मतदाता थे, पर सुबह नौ बजे तक एक भी वोट इस पोलिंग बूथ पर नहीं पड़े थे।